मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश ।

पटना, 8 मई । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विदेशों से भी लोग आयेंगे, उनके संबंध में विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाये रखें तथा उनके लिये भी तय प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग एवं क्वारंटाइन की वस्था रखी जाय ।


मुख्यमंत्री ने आज समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें। वे प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों पर आपदा प्रबंधन विभाग के एस0ओ0पी0 के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा आपदा प्रबंधन विभाग भी इसका सतत् अनुश्रवण करता रहे ।