लखनऊ : 17 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासी श्रमिकों व कामगारों की सकुशल व सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फील्ड में तैनात अफसर अन्य राज्यों से संवाद बनाकर उत्तर प्रदेश लौट रहे श्रमिकों/ कामगारों को श्रमिक एक्सप्रेस अथवा सुरक्षित वाहनों से ही भेजने की व्यवस्था करें। प्रदेश आने वाले प्रत्येक कामगार/ श्रमिक को भोजन उपलब्ध कराया जाए जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ।
मुख्यमंत्री ने आज समीक्षा बैठक में कहा कि इन्हें क्वारंटीन सेन्टर ले जाकर इनकी मेडिकल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए प्रवासी कामगारों/ श्रमिकों को क्वारंटीन सेन्टर में रखने के दौरान ही उनकी स्किलिंग की जाए, ताकि होम क्वारंटीन पूरी होने के बाद प्रदेश में ही इन्हें रोजगार दिलाने के प्रयास अभी से प्रारम्भ किए जा सकें ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई व्यक्ति भूखा न सोने पाए जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए कोविड, नॉन कोविड अस्पतालों में पी0पी0ई0 किट, एन–95 मास्क, सेनिटाइजर सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हों लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाए ।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के अनुसार कार्ययोजना बनाई जाए प्रदेश में नया निवेश आकर्षित करने के लिए नियमों का सरलीकरण किया जाए प्रवासी श्रमिकों को वृहद स्तर पर रोजगार देने के लिए कार्य योजना बनाई जाए ।