पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त

 
कराची:पाकिस्तान:22 मई ।लाहोर से कराची आ रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान लेंडिग से ठीक पहले क्रेैश हो गया ।
 


दुर्घटनाग्रस्त विमान में 91 यात्री और 8 क्रु सदस्य सवार थे । ईद की वजह से विशेष उडान सेवाए शुरू की थी । विमान में आग लगने के बाद आबादी वाले इलाके में गिर गया । शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार विमान के दोनों इंजन ने काम करने बंद कर दिये थे ।