फाल्गुनी पाल बनी सब इंस्पेक्टर

भोपाल,9 मई । मध्य प्रदेश शासन ने कोविड-19 के संकट काल में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए उज्जैन के नीलगंगा थाने के थाना प्रभारी यशवंत पाल की सुपुत्री फाल्गुनी पाल को अनुकम्पा नियुक्ति दी है।
 


 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग ने फाल्गुनी पाल को अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्देश गृह विभाग को दिये थे ।


   गृह तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज उज्जैन की फाल्गुनी पाल से वीडियो कॉलिंग द्वारा बात कर सब इंस्पेक्टर बनने पर शुभकामनाएं दी। फाल्गुनी पाल अगले सप्ताह पदभार ग्रहण कर सकती है ।