जयपुर,21 मई । राजस्थान में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 212 नए रोगी मिले हैं।
सबसे ज्यादा 42 रोगी डूंगरपुर में मिले हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढकर 6227 हो गया है।
चिकितसा एव स्वास्थ्य विभाग की रात 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार आज चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 151 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार अजमेर सात, अलवर चार, बाड़मेर छह, भरतपुर एक, भीलवाड़ा दस, बीकानेर छह, चित्तौड़गढ़ एक, चूरू आठ, डूंगरपुर में 42, जयपुर 21, जैसलमेर दो, जालौर 22, झालावाड़ एक, झुंझुनूं दो, जोधपुर 14, कोटा दो, नागोर 16, पाली दस, प्रतापगढ़ तीन, राजसमंद सात, सीकर पांच, सिरोही आठ और उदयपुर में 13 कोरोना प्राजिटिव मिले हैं।
जयपुर में आज 21 कोरोना प्राजिटिव मिले हैंं। अब जयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1686 हो गया है। यहां आज दो लोगों की मौत हो गई। अब जयपुर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। यहां पिछले 24 घण्टों में सेन्ट्रल जेल में आठ, जिला जेल में तीन, मुरलीपुरा में एक, झोटवाड़ा में एक, जवाहरनगर कच्ची बस्ती में एक, रेनवाल में एक, लालसर में एक, घाटगेट में एक, सूरजपोल बाजार में एक, आदर्शनगर में एक, शास्त्रीनगर में एक और मीणा पाड़ा में एक नया रोगी मिला है।