सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल 


जोधपुर, 01 मई । दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस संकट से निपटने के लिए सभी सरकारें भी मुस्तैदी से दिन-रात एक किये हुए हैं। 


इस संकट से उबरने के लिए सरकार के साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर सराहनीय काम कर रही है। राजस्थान के जोधपुर शहर की मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी भी कोरोना से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रही है।


 लॉकडाउन घोषित होने के बाद से सोसायटी ने जोधपुर के विभिन्न इलाकों के सैकड़ों परिवारों और  जरूरतमंदों तक नि:शुल्क राशन सामग्री का वितरण करवाया जो अब भी निरन्तर जारी है। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने बताया कि इस फ्री राशन किट में एक परिवार के लिए आटा, दाल, चावल, बेसन, चाय पत्ती, शक्कर, हल्दी, धनिया, मिर्च व नमक सहित करीब दस से पन्द्रह दिन का राशन है। 


सोसायटी के अधीन संचालित माई खदिजा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के विशेष सहयोग से शहर के कोरोना संक्रमित इलाकों तथा विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड से सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है।


 सोसाइटी के अधीन संचालित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम आईटीआई की ओर से निर्मित से सेनेटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है, ताकि आमजन हॉस्पिटल में प्रवेश से पहले खुद को सेनेटाइज कर सकें। 


सोसायटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक ने बताया कि जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ तभी से सोसायटी ने सभी धर्मो के गरीब और जरूरतमंदों की मदद का बीडा उठाया। सोसायटी का हमेशा से ही यह मकसद रहा है कि मुसीबत में जरूरतमंदों के काम आया जाये। इसी उद्देश्य के साथ यह भलाई और सेवा का काम जारी है जो भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।