सभी तैयारियां पूर्व में ही कर लें ।


पटना, 27 मई  :मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने  कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुये राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाय तथा इसका विस्तार भी किया जाय। भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुये सभी तैयारियां पूर्व में ही कर लें ।


उन्होंने कहा कि अगर सभी तैयारियां पहले से रहेंगी तो हम लोग कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे । मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जॉच करायी जाय। टेस्टिंग कैपेसिटी को और बढ़ाना होगा, इसके लिये सभी जरूरी कदम शीघ्र उठायें।


उन्होंने कहा कि बाहर से आये श्रमिकों की पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग उपयुक्त टीम के माध्यम से करायी जाय। स्क्रीनिंग टीम के साथ स्किल सर्वे के कार्य करने लोग भी रहें ताकि श्रमिक से संबंधित पूरी जानकारी मिल सके।


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव  उदय सिंह कुमावत ने कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी एवं उससे बचाव के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने चिकित्सकीय उपकरण, एन0-95 मास्क, आर0एन0ए0 एक्स्ट्रैक्शन किट, दवा की उपलब्धता एवं टेस्टिंग कैपेसिटी, आइसोलेशन वार्ड आदि की विस्तृत जानकारी दी।