जयपुर Jaipur , 1, मई । देश में कोरोनो महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब किसानों को पहले पी एम किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana में मिली दो-दो हजार रुपए की राशि से भरपूर राहत मिली।
राजस्थान में 60 लाख किसानों के बैंक खातों में 1200 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई थी। अब मंडियों में समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीददारी जारी रहने से किसान काफी संतुष्ट हैं। उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उनकी मेहनत सफल हुई है और उन्हें अपनी उपज का अच्छा मूल्य मिल रहा है। किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मंडियों में सोशल डिस्टेन्सिंग और अन्य उपाय सख्ती से लागू किए जा रहे हैं।
प्रदेश में ऐसे कई लाभार्थी किसान है जिनके लिए मुश्किल समय में की गई यह व्यवस्था मददगार साबित हो रही है। सवाई माधोपुर जिले के दौलाड़ा गाँव के किसान मड्डू गुर्जर ने बताया की भारतीय खाद्य निगम की ओर से की जा रही इस सरकारी खरीद से उपज का पूरा मूल्य मिला है।
नागौर जिले के किसान अशोक कुमार, रामेश्वर और रुघाराम ने भी खरीद शुरू किए जाने का स्वागत किया है। छोटी सादड़ी के खाद-बीज व्यावसायी सुभाष पाटीदार ने खाद-बीज की दुकानें खोले जाने पर खुशी जताई है।
राजसमंद जिले के किसान मगनलाल और देवीलाल ने पहले उन्हें मिली वित्तीय सहायता और बाद में फसलों की कटाई और खरीद की सुविधा पर प्रसन्नता व्यक्त की। झालावाड़ के किसान नरेश, भीम सिंह और संतोष ने भी लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से किसानों के हित में उठाए गए कदमों की सराहना की।