श्रमिकों के रोजगार के लिए बनाएं कार्ययोजना - मुख्यमंत्री


जयपुर, 28 मई। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने दूसरे राज्यों से राजस्थान लौटे श्रमिकों की श्रम शक्ति का उपयोग करने और उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। 


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाहर से आए जो श्रमिक वापस नहीं लौटना चाहते, उन्हें राजस्थान में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। 


गहलोत ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों तक यह संदेश पहुंचना चाहिए कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में स्थानीय श्रमिकों के साथ-साथ उनके लिए भी चिन्तित है।
मुख्यमंत्री गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे। 



गहलोत ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि बीते पांच दिनों से राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या लगभग स्थिर है। गुरूवार तक प्रदेश में 7947 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 4566 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोरोना केसेज की संख्या 3202 है और संक्रमण के दोगुने होने की दर 18 दिन से भी अधिक है। 
जि


अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग  सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अब तक 95 ट्रेनों के जरिये 1 लाख 35 हजार से अधिक श्रमिकों को अन्य राज्यों में भेजा गया है। इनमें 45 ट्रेनों के माध्यम से 64 हजार से अधिक श्रमिक बिहार भेजे गए हैं। इसी तरह 12 हजार 650 बस ट्रिप के माध्यम से 4 लाख 11 हजार यात्रियों को अब तक विभिन्न राज्यों से लाया एवं ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बसों के माध्यम से 744 लोगों को परिजनों के अस्थि विसर्जन के लिए भेजा गया है।