स्व भैरों सिंह शेखावत को पुण्यतिथि पर श्रद्वांज​लि



जयपुर, 15 मई । काम के बदले अनाज योजना, अंत्योदय योजना के प्रणेता पूर्व राष्ट्रपति एवं राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्व भैरोें सिंह शेखावत की आज 10 वीं पुण्यतिथि पर याद किया जा रहा है । 


 एक साधारण परिवार में जन्म लेकर देश की राजनीति में शिखर तक पहुंचे स्व भैरों सिंह शेखावत के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से अच्छे सम्बध रहे । शेखावत जी के मीडिया से भी अच्छे सम्बध रहे ।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिूवट कर पूर्व राष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व भैरों सिंह शेखावत को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि अर्पित की है ।