तत्काल दख़ल दे अमित शाह :कैप्टन अमरिनदर सिंह ।


चंडीगढ़, 4 मई:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर पंजाब में फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके राज्यों में भेजने के लिए 5 मई से 10-15 दिन के लिए विशेष रेलगाडिय़ों का प्रबंध करने के लिए उनके निजी दख़ल की माँग की है।


मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को उचित इंतज़ाम करने के लिए रेल मंत्रालय को हिदायत करने की अपील की, क्योंकि पंजाब में फंसे प्रवासी कामगार अपने जद्दी स्थानों पर वापस जाने के लिए बेचैन हैं।


राज्य सरकार द्वारा विशेष तौर पर तैयार किए गए पोर्टल  www.covidhelp.punjab.gov.in पर सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो चुके 6.44 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों द्वारा घर वापस जाने की इच्छा ज़ाहिर करने के बाद मुख्यमंत्री ने यह अपील की है।फाइल फोटो साभार गूगल