थाना शिवदासपुरा एवं मुरलीपुरा के चिन्हित एरिया में क्फर्यू

 


जयपुर, 18 मई। जयपुर के पुलिस थाना शिवदासपुरा में रामपुरा उर्फ कवंरपुरा की ढाणी, रामपुरा एवं थाना मुरलीपुरा में शंकर नगर ए काॅलोनी, शिव नगर प्रथम काॅलोनी के चिन्हित क्षेत्र में आज
क्फर्यू लगाया गया है ।


 जयपुर पुलिस कमिश्नेट प्रवक्ता के अनुसार 40 थाना क्षेत्रों के 100 चिन्हित स्थानों मे आशिंक एंव पूर्ण क्फर्यू लगा हुआ है इनमे परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लालकोठी, आदर्श नगर, खो-नागोरियान, मोती डूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, रामनगरिया, बस्सी, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, प्रताप नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, भांकरोटा, करधनी, वैशाली नगर, विश्वकर्मा, मुहाना, सोड़ाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा एवं ज्योति नगर के चिन्हित क्षेत्र शामिल है।


क्फर्यूग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।