जयपुर, 1 जून । जयपुर के पांच थाना क्षेत्रों में चयनित इलाकों में क्फर्यू लागू किया गया है ।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस थाना मोतीडूंगरी में आनन्दपुरी काॅलोनी, थाना जवाहरनगर में सिन्धी काॅलोनी, विष्णु गेस्ट हाउस वाली गली,थाना बस्सी में ग्राम कल्याणपुरा,थाना सोडाला में बाईस गोदाम गली नम्बर 5 एवं थाना मानसरोवर में सुखीजा विहार सी, गणपतपुरा मांग्यावास के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गया है ।