भरूच में 5 की मौत


भरूच,: गुजरात:3 जून । भरूच में स्थित एक केमीकल फैक्ट्री में आज हुए धमाके में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है ।
  रिपोर्ट के अनुसार फैक्ट्री के एक उपकरण में तेज धमाका हुआ । जिसमें सात लोग घायल हो गए । इनमे से पांच के मरने की सूचना है ।