गर्दन की सर्जरी


जयपुर , 17 जून ।चिकित्सकों ने बच्चे के गर्दन में टीबी की गांठ की सर्जरी कर नया जीवन दान दिया । समय रहते बच्चे की सर्जरी नहीं होती तो उसका शरीर निढाल सून्न हो सकता था ।
 


 न्यूरोसर्जन राजेन्द्र सिंह चौधरी ने 14 वर्षीय बच्चे के गर्दन के बाई और सीबी जंक्शन एरिया में टीबी जैसी गांठ होने से हडडी बढ जाने के कारण मेरूदंड पर जोर पकडने लग गया था ।जिससे बायां पैर कमजोर होने लगा था ।
 


सर्जन ने गांठ निकाल कर सी वन और सी टू के ज्वाइंट को खोलकर फिर से ठीक कर बच्चे को नया जीवन दिया ।