जयपुर में क्फर्यू 





जयपुर , 7 जून । जयपुर पुलिस आयुक्तालय के 12 थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में आज क्फर्यू लागू किया गया है ।


पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली में खेजड़ो का रास्ता चैथा चैराहा में सूरज मूर्ति आर्ट से मकान नम्बर 1466 व मकान नम्बर 1916 से 1794 तक, थाना शास्त्री नगर में राणा काॅलोनी मकान नम्बर सी-71 से मकान नम्बर सी-82 व मकान नम्बर सी-85 से मकान नम्बर सी-93 तक, थाना नाहरगढ़ में बगरू वालो का रास्ता दूसरा चैराहा में मकान नम्बर 2777 हनुमान जी मन्दिर व मकान नम्बर 2781 ए से मकान नम्बर 2767 एवं पुरोहित पाड़ा की तरफ जाने वाली रोड़ पर मकान नम्बर 304 व मकान नम्बर 03, गैटोर रोड़ की तरफ जाने वाली रोड़ पर शीतला माता मन्दिर के पास से मकान नम्बर 01 व मकान नम्बर 168 से गांधी काॅलोनी तक,थाना जालूपुरा में अब्दुल हमीदनगर व पाचंबती के पास मकान नम्बर 27 से मकान नम्बर 33 तक,थाना भट्टा बस्ती में राम नगर में मकान नम्बर 858 से मकान नम्बर 844 तक,
थाना प्रताप नगर में सैक्टर 8 जोन 82 व न्यू खण्डेलवाल टैन्ट हाउस तक,
थाना सांगानेर में सियाराम काॅलोनी के मकान नम्बर 12 से 14 व मकान नम्बर 40 से 41 एवं सैक्टर 65 में मारूती काॅलोनी तक क्फर्यू लगाया गया है ।


प्रवक्ता के अनुसार थाना मुरलीपुरा में बंधु नगर सीकर रोड़ प्लाॅट नम्बर 10 से 14 ए व मकान नम्बर 44 से मकान नम्बर 45 तक,थाना हरमाडा में ग्राम चेतावाला स्थित कुम्हारों की ढाणी के क्षेत्र तक,थाना सदर में हसनपुरा में धानका बस्ती व बडोदिया हाउस एवं यादव चैक तक,
थाना महेन्द्रा सेज में नेणो की ढाणी, टी.टी. काॅलेज, जसवालों की ढाणी एवं गोलाडा की ढाणी तक, थाना विश्वकर्मा में करणी काॅलानी रोड नम्बर 17 प्लाॅट नम्बर 23 से प्लाॅट नम्बर 27 ए के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू लगा है । 



प्रवक्ता के अनुसार जयपुर शहर में 46 थाना क्षेत्रों में आंशिक क्फर्यू लगाया गया है। जयपुर शहर के विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 166 चिन्हित स्थानों मे आंशिक क्फर्यू लागू किया गया है। प्रभावित क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।