जयपुर,4 जून । राजस्थान में आज कोरोना के 68 नये रोगी मिले है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रात साढे दस बजे तक की रिपोर्ट में बाडमेर 2, जोधपुर 12, भरतपुर 16, कोटा 7, जयपुर 12, चूरू 12, झुंझूनुं 5 सवाई माधोपुर और नागौर मेें एक एक नया कोरोना केस मिला है ।
दूसरी राहत की बात है कि कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है ।