मृतक के परिजनों को दी सौगात


जयपुर, 3 जून । संवदेनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी काल के दौरान जिन लोगों का निधन हुआ ,उनके परिजनों को बडी सौगात दी । 


मुख्यमंत्री के एक निर्णय की वजह से मृतक के परिजन अपने प्रिय की अस्थियों को विसर्जित कर सके वरना श्मशानगृह में डिब्बों में बंद अस्थियां अपनों की बांट जोह रही थी । 
  
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा शुरू की ।इन बसों में अपनों की अस्थियां ले जाने वाले लोगों से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है यानि बस से बिल्कुल फ्री जाना और आना ।


 परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निःशुल्क बस आज जयपुर से 40, जोधपुर से 68 अलवर से 38 व चुरू से 36 दौसा से 33 अजमेर से 36 हनुमानगढ से 36 सहित कुल 293 यात्री तथा कुल 146 मोक्ष कलश हरिद्वार भिजवाये गये। राजस्थान से हरिद्वार जाने वाली मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा में अब बस में अधिकतम स्वीकृत बैठक क्षमता के साथ संचालित होगी तथा यात्रियों द्वारा मास्क,थर्मल स्क्रीनिंग,हेण्डवाशिंग सहित अन्य निर्देशों की पालना हो रही है । उन्होने कहा कि आज जयपुर, जोधपुर, अलवर, चुरू, दौसा, अजमेर, हनुमागढ से मोक्ष कलश बसे रवाना होगी ।



राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिये पंजीयन चौबीसों घंटे जारी है इसके लिये सम्बन्धित यात्री को निगम की वेबसाईट पर जाकर मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन लिंक पर क्लिक कर दिशा-निर्देशानुसार  पंजीयन फार्म को भरकर अपने मोबाईल नं. को आधार/ के माध्यम से सत्यापित कर पंजीयन कर सकता है। 


राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा 25 मई से शुरू हुई है ओर आज  तक 2135 यात्री 1088 मोक्ष कलश हरिद्वार में विर्सजित कर चुके है ।