जयपुर, 11 जून । राजस्थान में कोरोना रोगियों को लेकर आज सुबह मिली रिपोर्ट पर प्रदेशवासियों ने राहत महसूस की लेकिन शाम को आयी रिपोर्ट ने ललाट पर चिन्ताओं की लकीरे खीच गई ।
प्रदेश में आज 238 नये कोरोना रोगी चिन्हित किये गये जबकि 6 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज सबसे अधिक 62 कोरोना पॉजिटिव जोधपुर में मिले है ।अजमेर 14,अलवर 44,बारां 1,बाडमेर4,भरतपुर 4भीलवाडा 4,बीकानेर 2,चूरू 5,दौसा 1,धौलपुर 12,गंगानगर 1,हनुमानगढ 4,जयपुर 38,झालावाड 2,झुंझनूं 8,करौली 1,कोटा 3,नागौर 5,पाली 2,सीकर 6,सवाई माधोपुर 6,टोंक 1 और उदयपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले है ।
प्रदेश में आज बारां 1,दौसा 1,जयपुर 2,भरतपुर में एक और एक अन्य राज्य के कोरोना रोगी की मृत्यु हुई ।