मुम्बई ,6 जून । धमदार आवाज और अभिनय से पहचाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इस बार फिर शिखर पर है ।
अक्षय कुमार इस बार किसी राजनेता से साक्षात्कार या फिल्म में शानदार अभिनय के लिए बल्कि इस साल सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले कलाकार के लिए ताजा Forbesफोर्ब्स मैगजीन की 100 लोगों की जारी सूची में शामिल है ।हालाकि अक्षय कुमार का नाम इस सूची में 52 वें नम्बर पर है लेकिन बॉलीवुड में तो शिखर पर ही है ।
यह अलग बात है कि Actor Akshay Kumarअक्षय कुमार गत साल इस सूची में 33 वें स्थान पर थे ओर इस साल 52 वें । कुमार को मेहनताना पिछले वर्ष से इस साल कम मिला है बावजूद है शिखर पर ।