सुशांत ​राजपूत की महिला मित्र के बयान


मुम्बई, 18 जून । बिहार से आकर फिल्म महानगरी मुम्बई में अपना जलवा बिखेर रहे सुशांत सिंह राजपूत  जिन्होने विगत दिनों सुसाइड कर लिया था , कि महिला मित्र के बयान आज पुलिस दर्ज कर सकती है। ।
 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच कर रहीं बांद्रा पुलिस ने आज रिया चक्रवती को पुछताछ के लिए सम्मन किया है । रिया चक्रवाती बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन रवाना हुई है ।
 


अपने घर में सुसाइड करने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रिया चक्रवती अच्छी मित्र रही है । सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद और उसके अन्तिम संस्कार के समय पहुंचने वालों में रिया चक्रवती भी शामिल थी ।