मुम्बई,13 जुलाई । महानायक अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिनेता अभिषेक बच्चन का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है ।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हल्का कोरोना पॉजिटिव आने के कारण 11 जुलाई की रात को नानावती अस्पताल में भर्ती हुए है ।
जानकार सूत्रों के अनुसार पिता पुत्र का स्वास्थ्य पहले से ठीक है । इसबीच कोरोना पाजिटिव ऐश्वर्याराय बच्चन और उनकी पुत्री आराध्य बच्चन अपने घर पर ही होम टर्वाइटिन में है ।
अमिताभ अभिषेक का स्वास्थ्य बेहतर