जयपुर, 1 जुलाई । खिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने अपने दिवंगत तीन साथियों के परिजनों को सहयोग राशि के चैक सौपे ।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा अजय चौधरी के अनुसार स्व रोहित मोदी के परिवार को ग्यारह लाख रूपये स्व. डॉ हुकुम चन्द महावर और स्व. डॉ राजपाल गोदारा के परिजनों को सहयोग राशि के चेैक सौपे गये ।
अरिस्दा ने 28 जून को जयपुर में स्व० डॉ हुकुमचंद की पत्नी श्रीमती अम्बिका को ढाई लाख की राशि चैक द्वारा सौंपी गई। जयपुर में इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी की ओर से अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी, संयोजक डॉ जगदीश मोदी, राज्य सचिव वी पी मीणा, उपाध्यक्ष डॉ वर्षा सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ महेश वर्मा, प्रवक्ता डॉ ज्योत्स्ना रंगा एवं डॉ अटल सिंह खण्डेला मौजूद रहे।शेष ढाई लाख रूपये की राशि दिवंगत साथी के माता पिता को सवाई माधोपुर में सौंपी गयी है ।