चिकित्सकों का पदस्थापन एवं वेतन भुगतान जल्द हो 


जयपुर, 28 जुलाई । अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा अजय चौधरी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा से  पीजी पूर्ण करने के पश्चात सेवारत चिकित्सकों के पदस्थापन जल्द करने एवं वेतन का भुगतान अविलम्ब करवाने की मांग की है ।


अरिस्दा के अध्यक्ष डा अजय चौधरी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को इस सम्बध में भेजे पत्र में कहा है कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में मेडिसिन व निश्चेतन विभाग में पीजी पूर्ण किए सेवारत चिकित्सकों को पदस्थापन नही दिया गया है, इनके द्वारा 27 मई 2020 से जयपुर में कोविड ड्यूटी की जा रही है जो कि केवल मात्र मेडिकल कॉलेज में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सकों का ख़ुद को कोविड कार्य में बचाने के लिए अमल में लायी गयी एक व्यवस्था है ।


  उन्होने कहा कि इसमें भी सबसे पीडादायक स्थिति तो यह है कि इन सभी पीजी पूर्ण करने वाले चिकित्सकों को पिछले दो माह से वेतन भी नहीं मिला है। इस कठिन आपदा के समय फ्रंटलाइन सैनिकों को वेतन नहीं मिलना अमानवीय है। इससे इन चिकित्सकों को आर्थिक कष्ट व मानसिक संताप झेलना पड़ रहा है ।


डा  चौधरी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से उक्त चिकित्सकों का शीघ्र पदस्थापन करवाने तथा इनका दो माह का बकाया वेतन का भुगतान के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करवाने का अनुरोध किया है । उन्होने उम्मीद जताई ​है कि शीघ्र पीड़ित चिकित्सकों को राहत पहुंचाएंगे।