एमडी से बातचीत


जयपुर,6 जुलाई । चने की समर्थन मूल्य पर तुरंत खरीद शुरू करने की मांग को लेकर कल दिल्ली कूच कर चुके राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट को प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि चनेे की खरीद का मामला भारत सरकार को भेज चुके है मंजूरी मिलते ही शुरू कर दी जाएगी ।
 


प्रशासन ने दिल्ली कूच कर चुके आन्दोलनका​री किसानों को जो मौजूदा समय महला में पुलिस ने रोक रखा है ,अध्यक्ष रामपाल जाट से एक प्रतिनिधिमंडल नेफेड के एमडी से मिलने का प्रस्ताव रखा । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया । किसानों का प्रतिनिधिमंडल रामपाल जाट के नेतृत्व में एमडी से बातचीत करने के लिए रवाना हो गया है ।
 


आपको ध्यान होगा कि राष्ट्रीय किसान महापंचायत चने की समर्थन मूल्य पर खरीद करने की मांग को लेकर कल  चने की फसल से लदे सैकेडो टैक्ट्ररों के साथ दूदू से दिल्ली कूच किया था ।पुलिस ने किसानों को महला के पास रोक दिया था । किसान कल से ही महला के निकट बैठे हुए है ।