गजेन्द्र शेखावत अपनी आवाज का नमूना दे: मुख्य सचेतक


जयपुर,17 जुलाई । राजस्थान विधान सभा में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने के षडयंत्र में शामिल केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से कहा है कि वे अपनी आवाज का नमूना राजस्थान पुलिस की एसओजी विंग को दे ।
 जोशी का यह बयान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत के बयान जिसमें उन्होने कल जारी की गई तीन ओडियो टेप में अपनी आवाज होने से इंकार किया है, के बाद आया है ।
  जोशी ने कहा कि  गजेन्द्र सिंह शेखावत, कांग्रेस के निलम्बित विधायक विश्वेन्द्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को अपनी आवाज का नमूना देना चाहिए जिससे हकीकत सामने आ सके ।