IAS अधिकारियों के तबादले


जयपुर Jaipur , 3 जुलाई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot ने प्रशासन को ओर दुरस्त करने के लिए कल रात भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के 103 अधिकारियों के तबादले किये है ।
तबादला सूची इस प्रकार है ।


 


1. श्री राजीव स्वरूप मुख्य सचिव, राजस्थान, जयपुर,


2. श्री मुकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष, इंदिरा गाँधी नहर बोर्ड, जयपुर,


3 श्री रवि शंकर श्रीवास्तव अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर


4 श्री गिरि राज सिंह अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर


5 डॉ. मधुकर गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली


6 डॉ. सुबोध अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पैट्रोलियम विभाग, राजस्थान, जयपुर


7 श्री रोहित कुमार सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, गृह रक्षा, जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो         पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग, राजस्थान, जयपुर


8. डॉ. आर. वेंकटेश्वरन  , राजस्थान, जयपुर अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, राजस्थान, अजमेर


9. श्री अखिल अरोड़ा प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान, जयपुर


10. श्री संदीप वर्मा महानिदेशक, हरीशचन्द्र माथर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव, प्रशिक्षण,, राजस्थान, जयपुर .


11. श्रीमती श्रेया गुहा प्रमुख शासन सचिव, वन, एवं पर्यावरण विभाग, राजस्थान, जयपुर


12. श्री नरेश पाल गंगवार प्रमुख शासन सचिव, उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (एम.एस.एम.ई.) एवं राजकीय उपक्रम एवं अप्रवासी भारतीय विभाग एवं दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर एवं विशेषाधिकारी, भिवाड़ी औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख शासन सचिव, विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर


13. श्री प्रवीण गुप्ता प्रमुख शासन सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास, जयपुर


14. श्री अश्विनी भगत प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं शासन समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, राजस्थान, जयपुर


15. श्री कुंजी लाल मीणा प्रमुख शासन सचिव, कृषि विभाग, राजस्थान, जयपुर


16. श्री आलोक गुप्ता जयपुर प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन एवं देवस्थान विभाग, राजस्थान, जयपुर


17. श्री हेमन्त कुमार गेरा शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग विभाग, राजस्थान, जयपुर


 18. श्रीमती गायत्री ए. राठौडचिकित्सा शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर


19. श्री टी. रविकान्त शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग, राजस्थान, जयपुर


20. श्री भवानी सिंह देथा शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर


21. श्रीमती मुग्धा सिन्हा शासन सचिव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एव महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान, जयपुर प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर


22 श्री कैलाश चन्द वर्मा प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर


23 डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमण्डल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, राजस्थान, जयपुर


24. श्री सिद्धार्थ महाजन शासन सचिव, पंचायतीराज एवं आयुक्त, पंचायतीराज, राजस्थान, जयपुर एवं शासन सचिव, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर


25. श्री सोमनाथ मिश्रा प्रबन्ध संभागीय आयुक्त, जयपुर


26. डॉ. वीना प्रधान शासन सचिव, भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग, राजस्थान, जयपुर


27. डॉ. समित शर्मा संभागीय आयुक्त, जोधपुर


28. सुश्री अरूना राजोरिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेन्सी, जयपुर


29. श्री प्रदीप कुमार बोरड़ |आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर


30. डॉ. आरूषी अजेय मलिकसंभागीय आयुक्त, अजमेर


31. डॉ. जोगा राम आयुक्त, आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक, राजस्थान, उदयपुर


32. श्री पी. रमेश अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर


33. श्री भंवर लाल मेहरा संभागीय आयुक्त, बीकानेर


34. श्री प्रेम चन्द बेरवाल संभागीय आयुक्त, भरतपुर


35. श्री गजानन्द शर्मा आयक्त एवं विशिष्ठ शासन सचिव, नि:शक्तजन एवं आयुक्त, बाल अधिकारिता, राजस्थान, जयपुर


36. श्री दिनेश कुमार यादव आयुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर


37. श्री गौरव गोयल आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर


38. श्री वी. सरवन कुमार विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान, जयपुर


39. श्रीमती उर्मिला राजोरिया विशिष्ट शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, राजस्थान, जयपुर


40. श्री कैलाश बैरवा विशिष्ट शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, राजस्थान, जयपुर


41. श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय आयुक्त, टी.ए.डी., उदयपुर


42. श्री बाबू लाल मीणा राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (एसएमएसए) एवं अतिरिक्त आयुक्त, राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा, जयपुर


43. श्री बिष्णु चरण मल्लिक प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आर.एस.एल.डी.सी.), राजस्थान, जयपुर


44. श्रीमती शुचि त्यागी स्टेट मिशन निदेशक, आजिविका परियोजनाएँ एवं स्वयं सहायता समूह, जयपुर


45. श्री अभिषेक भगोटिया आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान, जयपर


46. श्री वीरेन्द्र सिंह बांकावत आयुक्त, विभागीय जाँच, राजस्थान, जयपुर


47. श्री यज्ञमित्र सिंह देव आयुक्त, उद्यानिकी विभाग, राजस्थान, जयपुर


48. श्री महेश चन्द्र शर्मा आयुक्त, चाईल्ड राईटस एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर


49. श्री दीपक नन्दी निदेशक एवं पदेन विशिष्ट सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान, जयपुर


50. श्री राजेन्द्र भट्ट आयुक्त, देवस्थान, उदयपुर


51. श्री मुक्तानन्द अग्रवाल पंजीयक, सहकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर


52. श्रीमती अर्चना सिंह आयुक्त, उद्योग एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर


53. डॉ. मोहन लाल यादव विशिष्ठ शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर


54. डॉ. कुंज बिहारी पाण्ड्या जयपुर निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान, उदयपुर


55. श्री विजय पाल सिंह प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, जयपुर


 56. कुमारी रेणू जयपाल आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर


57. श्री उज्ज्वल राठौड़ जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोटा


58. श्रीमती रश्मि गुप्ता आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर


59. श्री कुमार पाल गौतम परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी), जयपुर


60. श्री अन्तर सिंह नेहरा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर


61. श्री महावीर प्रसाद वर्मा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर


62. श्री प्रकाश राजपुरोहित जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अजमेर


63. डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी |जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नागौर


64. श्री इन्द्रजीत सिंह जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जोधपुर


65. श्री विश्व मोहन शर्मा भू-प्रबन्ध आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बन्दोबस्त, राजस्थान, जयपुर


66. श्री ओम प्रकाश बुनकर निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, राजस्थान,


67. श्री अभिमन्यु कुमार परियोजना निदेशक, राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना, जयपुर


68. श्री एन. शिवप्रसाद मदान जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा


69. श्री संदेश नायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर


70. श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर


71. श्री ओम प्रकाश कसेरा संयुक्त शासन सचिव, खान विभाग, राजस्थान, जयपुर


72. श्री सिद्धार्थ सिहाग जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, करौली


73. श्री नमित मेहता  जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर


74. श्री अविचल चतुर्वेदी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सीकर


75. श्री आशीष गुप्ता जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बूंदी


 76. श्रीमती नम्रता वृषनी रजिस्ट्रार, राजस्व मण्डल, अजमेर


77. श्री आलोक रंजन सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर


78. श्री निकया गोहाएन जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़


79. श्री गवांडे प्रदीप केशवराव । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चूरू


80. श्री गौरव अग्रवाल जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, टोंक


81. सुश्री चिनमयी गोपाल संयक्त शासन सचिव, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर


82. सुश्री शुभम चौधरी सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर


83. डॉ. भारती दीक्षित संयुक्त शासन सचिव, आयोजना विभाग, राजस्थान, जयपुर


84. श्री सुरेश कुमार ओला |आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर दक्षिण, जोधपुर


85. श्री कमर उल जमान चौधरी आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, उदयपुर


86. डॉ. भंवर लाल संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स ऐजेन्सी, राजस्थान, जयपुर


87. श्री आशीष मोदी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जैसलमेर


88. श्री पीयुष समरिया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, दौसा


89. श्री अंकित कुमार सिंह जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बांसवाड़ा


90. श्री लोक बंधु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज, जयपुर


91. डॉ. खुशाल यादव आयुक्त, नगर निगम, अजमेर


92. श्रीमती टीना डाबी मख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, श्रीगंगानगर


93. श्री अतहर आमिर उल शफी खान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, जयपुर


94. श्री जसमीत सिंह संधू मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, अलवर


95. श्री प्रताप सिंह सचिव, नगर विकास न्यास, अलवर


96. श्री अमित यादव मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, भरतपुर


97. डॉ. मंजू मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, उदयपुर


98. डॉ. रविन्द्र गोस्वामी संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-1) विभाग, राजस्थान, जयपुर


99. श्री रोहिताश्व सिंह तोमर आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर


100. श्रीमती अर्तिका शुक्ला अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर (करापवंचन) विभाग, जयपुर


101. श्री उत्सव कौशल उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पाली


102. डॉ. गौरव सैनी उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, माउण्ट आबू, सिरोही


103. सुश्री रीया केजरीवाल उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, भीलवाडा


 श्री नारायण लाल मीणा, आई.ए.एस. के शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान, जयपुर से संभागीय आयुक्त, बीकानेर के पद पर किया गया स्थानान्तरण / पदस्थापन एतदद्वारा तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाता है।


श्री विकास सीतारामजी भाले, आई.ए.एस. का नवीन पदनाम संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त, देवस्थान, उदयपुर के स्थान पर संभागीय आयुक्त, उदयपुर किया जाता है


श्री विकास सीतारामजी भाले, आई.ए.एस., संभागीय आयुक्त, उदयपुर अपने पद के कार्य के साथ-साथ प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर; श्री कुंजी लाल मीणा, आई.ए.एस., प्रमुख शासन सचिव, कृषि विभाग, राजस्थान, जयपुर अपने पद के कार्य के साथ-साथ प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर; श्री भास्कर आत्माराम सावंत, आई.ए.एस., प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, राजस्थान, जयपुर अपने पद के कार्य के साथ-साथ अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, जयपुर मैट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर; श्री अजिताभ शर्मा, आई.ए.एस., प्रमुख शासन सचिव, उर्जा विभाग एवं अध्यक्ष, डिस्कॉम एवं अध्यक्ष, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम, जयपर अपने पद के कार्य के साथ-साथ अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, जयपुर एवं श्रीमती मुग्धा सिन्हा, आई.ए.एस., शासन सचिव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एव महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान, जयपुर अपने पद के कार्य के साथ-साथ शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं आयुक्त, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे।