जयपुर 9 जुलाई । राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट की अगुवायी में चना तुलाई तुरंत शुरू करने की मांग को लेकर जारी किसानों का आन्दोलन आज 5 वें दिन भी जारी रहा । किसानों के कूच को पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद किसान पैदल ही दिल्ली की ओर कूच किया ।
कल से उपवास पर बैठे रामपाल जाट ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने बिना कारण बताते हुए किसानों को महला में रोक रखा है। पुलिस जब तक किसानों को रोके रखेगी मेरा अनशन जारी रहेगा ।
जाट ने पुलिस एंव प्रशासन पर आरोप लगाया कि किसानों को बेवजह दिल्ली कूच से रोक रखा प्रशासन का यहीं रवैया जारी रहा तो किसान अपना आन्दोलन तेज करेंगे ।उन्होने कहा कि किसानों को पुलिस द्वारा बिना वजह रोका गया तथा जब वज़ह के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया।
फिर भी के धैर्य के साथ सत्य, अहिंसा का रास्ता अपनाया। प्रशासन कब तक किसानों का धैर्य की परीक्षा लेगा ।हम शान्तिपूर्ण आन्दोलन के समर्थक है
आज किसानों ट्रैक्टर ट्रॉलियों अंतिम छोर से लगभग 3 किलोमीटर से भी अधिक पैदल मार्च किया है।
पैदल मार्च का उद्देश्य था कि किसान निडर होकर धैर्य के साथ अपने चने को तुलाने के लिए सत्य अहिंसा शांति की राह पर चल रहा है और राजस्थान सरकार द्वारा रामपाल जाट के प्रतिनिधि मंडल को जवाब देने की बात कही थी मगर अब तक भी राजस्थान सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।