जयपुर, 1 जुलाई । जुलाई महिना राजस्थान के लिए कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर लेकर आया है ।
प्रदेश में आज 78 कोरोना के नये केस सामने आये है , यह पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलवर 29, भरतपुर 1, दौसा 1, गंगानगर 5, जयपुर 25, झुंझुनूं 7,कोटा 8, पाली और राजसमंद में एक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज किसी कोरोना रोगी की मृत्यु नहीं हुई है ।