जयपुर, 10 जुलाई । राजस्थान में आज कोरोना के 115 नए रोगी सामने आए है ।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर 10, अलवर 9,भरतपुर 9,बूंदी1,चितौडगढ2,गंगानगर4, जयपुर 22,झालावाड 1, झुंझुंनू 5,कोटा 6, नागौर 7, पाली 35,सवाई माधोपुर 3,टोंक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
प्रदेश में अरज 4 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है ।