राजस्थान सरकार स्थिर । सुरजेवाला


जयपुर,13 जुलाई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कथित मतभेद की खबरों के बीच दिल्ली से जयपुर आये पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा कि राजस्थान सरकार स्थिर है, कोई खतरा नहीं है ।
   


सुरजेवाला ने विधायकदल की बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सचिन पायलट हमारे परिवार के सदस्य है यदि कोई बात है तो पार्टी मंच पर आकर बात रखे , बातचीत कर उसका समाधान निकालेंगे । हर बात का हल निकाला जा सकता है । सचिन पायलट के लिए आलाकमान के द्वार खुले है ।
 


सुरजेवाला ने कहा कि 48 से 72 घंटे के बीच पायलट से मेरी और अन्य साथियों की कई बार बातचीत हुई है । उन्होने कहा कि हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है , विधायक दल की बैठक में विधायकों की संख्या सैकडा को पार कर चुकी है , कई विधायक रास्ते में है जल्द पहुंचने वाले है ।उन्होने कहा सरकार को कोई खतरा नहीं है । सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है ।