रिया चक्रवती के दवाब में था सुशांत सिंह राजपूत


    मुम्बई,30 जुलाई । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड प्रकरण की जांच कर रहीं पुलिस  जांच में बडा खुलासा हुआ है कि रिया चक्रवती ने सुशांत सिंह राजपूत को पूरी तरह से अपने कबाजे में लिया हुआ था ।
 
    रिया चक्रवती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी जो सुसाइड के कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत को अकेला छोड कर चली गई थी ।
   पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के नौकर से पूछताछ करने पर नौकर ने जानकारी दी, रिया चक्रवती जैसा चाहती थी सुशांत वो ही करते । यानि सुशांत सिंह राजपूत  रिया चक्रवती के कहने में था । रिया चक्रवती सुशांत सिंह राजपूत को दवाईयों का तय मात्रा से अधिक डोज देती थी ओर सुशांत सिंह राजपूत को अपने आप दवाई नहीं लेने देती थी ।