रिया चक्रवती की मुसीबते बढी । बिहार पुलिस मुम्बई रवाना


पटना,28 जुलाई । मुम्बई में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के राजपूत ने सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवती समेत पांच लोगों के  खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी है ।
  सुशांत के पिता के के सिंह ने राजीवनगर थाने में दज्र करवायी गयी रिपोर्ट में रिया चक्रवती और पांच अन्य लोगों का नाम है । रिया चक्रवती पर सुशांत के बैंक खाते से करोडों रूपये का ट्रांसफर अन्य खातों में करने , सुशांत को परेशान करने तथा बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिक्र किया है ।
  बिहार पुलिस का एक जांच दल मामले की जांच के लिए मुम्बई रवाना हो गया है ।