शिवराजसिंह मंत्रिमंडल में 28 सदस्य शामिल


भोपाल,2 जुलाई । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में आज 28 सदस्यों को शामिल किया गया ।
 राज्यपाल ने 20 को केबीनेट और 8 को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई ।
  चौहान म़ंिमंडल में 28 सदस्यों के शामिल करने के बावजूद भाजपा वरिष्ठ नेताओं में मतभेद खुलकर सामने आ गये है ।