श्री गलता पीठ में पूर्ण सादगी से मनाई गई गुरु पूर्णिमा। 


जयपुर, 5 जुलाई ।पूर्व में आमेर तत्पश्चात जयपुर रियासत की गुरु गद्दी, उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पूर्ण सादगी से मनाया गया।


युवराज स्वामी राघेवन्द्र ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक आयोजन करने पर लगी रोक के चलते गुरु पूर्णिमा का आयोजन पूर्ण सादगी से मनाया गया। गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज द्वारा प्रातः रामानुजाचार्य जी, श्री कृष्णदास पयोहारी जी से लेकर श्री गलता गद्दी के 16वें आचार्य स्वामी रामोदाराचार्य जी तक सभी पूर्ववर्ती आचार्यों का वैदिक विधि से पूजन किया गया।


युवराज स्वामी राघवेन्द्र, श्री गलता पीठ के स्थानीय अर्चक व गुरुकुल के विद्यार्थियों ने गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज की पादुका पूजन की। अवधेशाचार्य जी महाराज ने देश दुनिया में स्थित श्री गलता गद्दी के शिष्यों को फ़ोन,  सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से आशीर्वचन दिया।