नई दिल्ली, 1 अगस्त । राज्यसभा सांसद अमर सिंह का लम्बी बीमारी के बाद आज सिंगापुर में निधन हो गया।
वे 64 साल के थे । अमर सिंह सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी का इलाज करा रहे थे।
समाजवादी पार्टी के महासचिव रहे अमर सिंह के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे। अमर सिंह के बाद में मुलायम सिंह से रिश्ते खराब हो जाने के बाद 2010 में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। मुलायम सिंह ने अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया ।