मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चना खरीद को लेकर बातचीत रहीं सुखद  - रामपाल जाट


जयपुर, 3 अगस्त । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में चना खरीद को लेकर उनके सरकारी आवास पर भेट की ।
महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने किसान महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल के साथ रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष  चना खरीद को लेकर किसानों का पक्ष रखा।


रामपाल जाट ने मुख्यमंत्री से मांग की कि 10 जुलाई के समझौते के अनुसार ही किसानों का चना खरीदा जावे।उन्होने मुख्यमंत्री से आन्दोलन में भाग लेने वाले किसानों का चना प्राथमिकता से खरीदने, दूदू से सभी किसानों का चना खरीदा जाने एवं राजस्थान के सभी किसानों का चना खरीदने की मांग की है ।



जाट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को चना खरीद के मसलें की जिम्मेदारी दे दी।अब अगले दौर की वार्ता मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से होंगी।


किसानों की ओर से प्रतिनिधि मंडल में नन्दलाल मीणा, बजरंग लाल जाजुन्दा, रामगोपाल गुर्जर,विमल किलावत, नंदराम देवंदा भी मौजूद रहें।