आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बनाया बापू का मास्क पहने हुए तैल चित्र


जयपुर, 7 अक्टूबर । राजस्थान के ख्यातनाम और शहीद जवानों के परिजनों से मिलकर शहीद सपूत के जीवंत तैल चित्र भेंट करने वाले देश के अकेले आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता ने कोरोना के बचाव के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मास्क लगा तेल चित्र बनाकर विश्व में सन्देश दिया है ।
  गुलाबी शहर जयपुर के चंद्रप्रकाश गुप्ता ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर मास्क पहने हुए बापू का तैल चित्र बनाया है। चंद्रप्रकाश गुप्ता ने कहा वर्तमान में जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक यही मास्क वैक्सीन है, अगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज होते तो वो भी आम जनता को मास्क पहनने का संदेश देते हुए जागरूक करते।


गुप्ता ने बापू का यह तैल चित्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बापू के जीवन पर आयोजित होने वाली एक पेंटिंग एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा। इस गांधी प्रदर्शनी के संयोजक निवाई विधायक प्रशांत बैरवा हैं।


  गुप्ता ने कारगिल युद्व में सपूत शहीदों को श्रद्वाजंलि देने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया था । गुप्ता  शहीद जवानों के परिजनों से मिलकर श्हीद का जीवंत तैल चित्र भेंट करते आ रहे है । 21वर्षों से अनवरत रूप से जारी  इस अभियान में गुप्ता स्ंवय अपनी कूंची से शहीद का तेल चित्र बनाकर उनके परिजनों से भेट कर सौपते है ।