जयपुर ,जोधपुर, कोटा निकाय चुनाव पर आज सुनवाई


नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । सुप्रीम कोर्ट राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका पर संभवत आज निर्णय होने की उम्मीद है ।
 


राज्य सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें जयपुर, जोधपुर और कोटा निकाय के चुनाव करवाने का आदेश दिया है । हालाकि राज्य निर्वाचन आयोग ने उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसरण में ​तीनों निकाय में चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी है ।
  राजस्थान सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती दी  थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई निर्धारित है ।