कोरोना प्रोटोकाॅल उल्लंघन पर कडी कार्रवाई

 जयपुर Jaipur , 14 दिसम्बर। महानिदेशक पुलिस Police  एम एल लाठर ने कहा कि  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हैल्थ प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।



 मास्क पहनना, विवाह-समारोहों एवं बाजारों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना, रात्रिकालीन कफ्र्यू की पालना करना तथा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार होम आईसोलेशन आदि का पालन आवष्यक है।

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख 56 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है।  सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 56 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14 हजार 342, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 6 लाख 82 हजार 224 व्यक्तियों के चालान किये गये है।