जयपुर, 23 दिसम्बर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोतashok gehlot @51ने कहा है कि केन्द्र सरकार किसानों की पीडा समझेगी और नये कृषि कानूनों को वापस लेगी ।
गहलोत ने कहा कि खेत खलिहानों में कडी मेहनत कर अन्न उपजाने वाले और देश प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अन्नदाता किसानों के प्रति हम कृतज्ञ है ।
उन्होने कहा किसान एवं कृषि देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है और उनका उत्थान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।
मुख्यमंत्री ने कहा उम्मीद है कि एनडीए सरकार सर्दी के इस समय 28 दिन से आन्दोलनरत किसानों की पीडा को समझेगी और नये कृषि कानूनों को वापस लेगी ।