15 देशों की 46 फिल्मों की होगी ऑनलाइन स्क्रीनिंग


 

 जयपुर 17 जनवरी । रविवार को भारत से अनीश उरमबील ओटटचोडयम और अशोक नाथ की कांथी तथा ईरान से द रिवर्सड पथफ्रांस से फायर्स इन द डार्ककनाडा से द कलर ऑफ़ स्प्रिंगचायना से विद यू और टू चेयर इन द वार प्रमुख हैं 

 डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्मों में  नार्वे से ए बिहेवेव  इन माय हार्टअमेरिका से द न्यू अबॉलीट्यूनिस्ट्स और भारत से द  लास्ट ट्रायब प्रमुख फिल्म रही.

 

राजस्थान से कामरान टाक  की शार्ट फिल्म  ‘सपोज’ और सुनील प्रसाद शर्मा की ‘तू छोड़ ना उम्मीदों का दामन’ सांग की ऑनलाइन स्क्रीनिंग का आनंद दर्शकों ने लिया.

 

सोमवार को 15 देशों की 46 फिल्मों की होगी ऑनलाइन स्क्रीनिंग. हर फिल्म में एक रोचक कहानी है. जो देखने पर दर्शकों को अभिभूत कर देती है. गौरतलब है की जिफ में 44 देशों की 266 फ़िल्में 15 जनवरी से 19 जनवरी तक दिखाई जा रही है.

 


 

आज की फीचर फिक्शन फिल्मों में भारत से फीचर फिक्शन फिल्मों में भारत से ब्लाईंड माईंडएन एसिड अटैक और अटकन चटकन तथा अर्जेंटीना और ब्राजील से द साइलेंट पार्टीईरान से द बेगरऔर यूके से अमरयालीस प्रमुख हैं. वहीं डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्मों में पाकिस्तान से सम लवर टू सम बिलवडफ्रांस से जुआनचायना से मज़ीदियाँ और भारत से द वन्डरड साउल ऑफ़ द रन प्रमुख फ़िल्में हैं जिनकी स्क्रीनिंग आज होने जा रही है.  

 

 

Atkan Chatkan

बच्चों के लिए बेहद ही अहम् फिल्म अटकन चटकन के लिए पद्म भूषण संगीतकार आररहमान ने संगीत दिया है। आररहमान ही इस फिल्म के प्रजेंटर भी हैं।

 

The Silent Party

अर्जेंटीना और ब्राजील की फीचर फिक्शन फिल्म  साइलेंट पार्टी एक स्पैनिश फिल्म हैजिसके निर्देशक हैं डिएगो फ्राइड। 87 मिनट की यह फिल्म लॉरा की कहानी हैजो अपनी शादी से कुछ घंटों पहले कुछ अजीबोगरीब पार्टी में शामिल होती हैजो रातों रात उसकी ज़िंदगी को बदल कर रख देती है। फिल्म समीक्षकों ने इसे 2020 में अर्जेंटीना में बनी बेस्ट फिल्मों में एक माना है।

 

Some Lover to Some Beloved

सम लवर टू सम बिलवड पाकिस्तान से 100 मिनट की डाक्यूमेंट्री है जिसे बनाने में सात साल लगे। यह फिल्म जाने माने पाकिस्तानी अभिनेता ज़िया मोहियद्दीन तथा शायर फैज अहमद फैज के जीवन और उनकी कला यात्रा की कहानी है।

 

सोमवार को मोबाइल फिल्मों और 3 एनिमेशन फिल्मों की स्क्रीनिंग भी ख़ास रहेगी.

 

तपेश कुमार की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म उदयवीर - रियल इंडियन आर्मी हीरो की स्क्रीनिंग भी आज होगी. ये फिल्म  भारतीय सेना के एक सैनिक की वास्तविक कहानी पर आधारित है.  

 

 

कैसे देखे फ़िल्में ?

फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों के लिए यूएफओ (UFO) के प्लेक्सिगो (Plexigo) एप को डाउनलोड करना होगा. प्लेक्सिगो एप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फ़िल्में देखने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।