रेल यातायात प्रभावित रहेगा ।




जयपुर, 15 जनवरी । दक्षिण पष्चिम रेलवे द्वारा हुबली  स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के कारण नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक  स्टेशन से)   स्टेशन


1. गाडी संख्या 06507, जोधपुर-बैंगलूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.01.2021 को रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 06508, बैंगलूरू-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.01.2021 को रद्द रहेगी। 

3. गाडी संख्या 06209, अजमेर-मैसूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.2021 को रद्द रहेगी। 

4. गाडी संख्या 06210, मैसूर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.01.2021 को रद्द रहेगी। 



मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 06587, यषवन्तपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.2021 एवं 

24.01.2021 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया राणिबेन्नुर व हुबली स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती काॅलोनी-कोट्टरू-गडग होकर संचालित होगी। 

2. गाडी संख्या 06588, बीकानेर-यशवन्तपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.2021 एवं 

26.01.2021 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली व राणिबेन्नुर स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-कोट्टरू-अमरावती काॅलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी। 

3. गाडी संख्या 04805, यषवन्तपुर-बाडमेर स्पेषल रेलसेवा दिनांक 25.01.2021 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती काॅलोनी-कोट्टरू-गडग होकर संचालित होगी। 

4. गाडी संख्या 04806, बाडमेर-यशवन्तपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.01.2021 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-कोट्टरू-अमरावती काॅलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी। 

5. गाडी संख्या 06205, बैंगलूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.2021 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कुसुगल बाई पास व नवलूर होकर संचालित होगी। 

6. गाडी संख्या 06206, बैंगलूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.01.2021 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नवलूर व कुसुगल बाई पास होकर संचालित होगी। 

7. गाडी संख्या 06533, जोधपुर-बैंगलूरू स्पेषल रेलसेवा दिनांक 27.01.2021 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेषन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया नवलूर व कुसुगल बाई पास होकर संचालित होगी। 

8. गाडी संख्या 06534, बैंगलूरू-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.2021 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कुसुगल बाई पास व नवलूर होकर संचालित होगी।