फिल्म अभिनेत्री सोनिया मान पहुंची किसानों के बीच ।

 


 जयपुर , 15 जनवरी फिल्म अभिनेत्री सोनिया मान ने आज शाहजहांपुर-खेडा बोर्डर पर पहुँच कर आंदोलन का समर्थन किया और यह विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में और भी पंजाब और बॉलीवुड के कलाकार यहाँ शाहजहांपुर-खेडा बोर्डर पर किसानों के आंदोलन को समर्थन करने के लिए पहुचेंगे।

दिल्ली जयपुर राजमार्ग- 48 पर किसान आंदोलन 34वें दिन भी जारी रहा।

 किसान सँयुक्त मोर्चा और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जारी किसान आंदोलन के तहत आज  शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर किसान-नेताओं ने दूध पिलाकर कल के क्रमिक अनशकारियों का अनशन खुलवाया। 


देश जागृति पखवाड़ा के तहत हरियाणा व देश के अन्य हिस्सों का दौरा कर रहे योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को शाहजहाँपुर पहुँचकर किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णयों व अपील से अवगत कराया। उन्होंनें बताया कि जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 जनवरी के किसान परेड से सम्बंधित दिशा-निर्देश जारी किए जाएँगें। 

 योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों की शीत परीक्षा चल रही है। किसान इस लड़ाई को अवश्य जीतेगा। उन्होंनें कहा कि भाजपा एसवाईएल का मुद्दा उठाकर दक्षिण हरियाणा में किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती है पर किसान इन चालों से परिचित है।
आज केरल से किसानों का एक बड़ा जत्था शाहजहांपुर-खेडा बोर्डर पर मोर्चे में शामिल होने के लिए पहुंचा है। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का.अमराराम और अन्य सभी अगुआई करने वाले नेताओं ने जत्थे का स्वागत किया। केरल से और भी कई जत्थे रवाना हो चुकें हैं जो आने वाले दिनों में शाहजहांपुर-खेडा बोर्डर मोर्चे पर पहुंचेंगे।

आज किसानों ने महापङाव स्थल पर ही बॉलीवााल खेलने के लिए बॉलीवााल ग्राउंड का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया। यहाँ पर हर रोज शाम को किसान बॉलीवााल खेलते हैं।


टीकरी बोर्डर से 
आमसभा का संचालन डॉ. संजय "माधव" ने किया।