रेल यात्री ध्यान दे ।


 जयपुर, 25 जनवरी । रेलवे ने दो विशेष रेल सेवाओं के संचालन के समय में बदलाव किया है ।

 रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार  मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल सुपरफास्ट एवं उदयपुर-बान्द्राटर्मिनस-उदयपुरत्रि-साप्ताहिक  स्पेशल रेल सेवा संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।

रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02955/02956, मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ीसंख्या 02955/02956, मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा दनांक 27.01.21से अग्रिम आदेशों   तक मुम्बई  सेन्ट्रल से 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 02956, जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.01.21 से अग्रिम आदेशों  तक जयपुर से 14.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.55 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुॅचेगी।