जयपुर 21 जनवरी। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार हालांकि इन दिनों कम है लेकिन मतदान के दौरान केंद्र, राज्य व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में किसी भी तरह की कोई कोताही ना बरती जाए।
मेहरा ने गुरुवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जाए। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल नियोजित किए जाएं।
मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी, प्रातः 9 बजे से होगी।
मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी, प्रातः 9 बजे से होगी।
उन्होंने मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।