जयपुर , 31 जनवरी । विनोद माथुर ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए सुनील माथुर को पराजित कर पहली कायस्थ बेडमिंटन चैम्पियनशिप जीत ली ।
स्मेशर बेडमिंटन एकेडमी में 40 से 50 वर्ष के वर्ग में विनोद माथुर ने रोमांचक मुकाबले में सुनिल माथुर को हराया । चैम्पियनशिप 15 से लेकर 65 साल आयु वर्ग :पुरूष और महिला वर्गः के अलग अलग मैच हुए ।