जयपुर, 12 जनवरी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने रामजन्म भूमि न्यास के लिए मंगलवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर राजस्थान से इसकी शुरुआत की।
मंगलवार को मिश्र से विश्व हिंदू परिषद के श्री दिनेशजी के नेतृत्व में श्री राममंदिर निधि समर्पण समिति के सदस्य और विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री सुरेश उपाध्याय,रमेश अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने भेंट की थी। राज्यपाल को इन्होंने राम मंदिर निर्माण योजना की पुस्तिका, मंदिर निर्माण सम्बंधित प्रकाशन भी भेंट किए।