जयपुर का सांइस पार्क दर्शकों के लिए शनिवार से पुनः खुलेगा


 

      जयपुर13 जनवरी। शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बुधवार को बताया कि जयपुर के शास्त्री नगर स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान दर्शकों के लिए शनिवार से खुल जाएगा। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत साइंस पार्क 20 मार्च2020 से आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था।

      श्रीमती सिन्हा ने बताया कि 16 जनवरी से साइंस पार्क प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा अपरान्ह् 2:30 बजे से सायं 6 बजे तक खुला रहेगा। साप्ताहिक अवकाश पूर्व की भांति सोमवार को बन्द रहेगा एवं रविवार तथा अन्य अवकाशों पर साइंस पार्क आमजन के लिए खुला रहेगा।

      शासन सचिव ने बताया कि दर्शकों द्वारा साइंस पार्क भ्रमण के दौरान राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि 3डी थियटरतारा मंडल एवं बैटरी चलित वाहन अगले आदेश तक आमजन के लिए बन्द रहेंगे।