निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने की में कई कदम उठाए




जयपुर, 28 जनवरी। उद्योग मंत्री  परसादी लाल मीणा ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से पुनायता (पाली) में स्थापित संयुक्त जल परिषोधन संयंत्र (सीईटीपी) नंबर 6 में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक अपग्रेडेशन का किया। 100 करोड रूपए की लागत की 12 एमएलडी क्षमता की इस परियोजना से प्रतिदिन करीब एक करोड लीटर भू-जल का संरक्षण होगा और पानी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। 

 वीसी के माध्यम से  शिलान्यास के बाद संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने एवं प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने की  दिशा में हरसंभव कदम उठाए हैं। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में निवेश बोर्ड का गठन किया गया है। प्रदेश में औद्योगिक वातावरण तैयार करने एवं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रिप्स-2019, वन स्टाॅप शाॅप प्रणाली, राजस्थान उद्योग नीति जैसे नीतिगत सुधार किए गए हैं।